खाजूवाला: उपखंड स्तरीय ब्लॉक बैठक में लू-तापघात के प्रकोप को देखते हुए दिए आवश्यक दिशा निर्देश

R.खबर ब्यूरो। खाजूवाला,  उपखंड अधिकारी कार्यालय में सोमवार को उपखंड अधिकारी रमेश कुमार की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय अधिकारी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

उपखंड अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि बैठक में लू-तापघात के प्रकोप को देखते हुए आमजन को लू-तापघात से बचाव/उपाय एवं तैयारियों/अग्रिम व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान बैठक में राजस्व विभाग, पंचायतीराज, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, पशु पालन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, विद्युत विभाग, सूचना एवं जन संपर्क विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को लू-तापघात से बचाव और अग्रिम उपाय हेतु प्रत्येक विभाग को अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्य योजना तैयार कर उपचार/बचाव हेतु उपलब्ध संसाधनो को रेडी टू मूव के मोड़ पर रखने तथा आमजन को लू, तापघात से बचाव हेतु क्या करे, क्या न करें से संबंधित जानकारी, विभिन्न प्रचार माध्यमों जैसे सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित किया जाने के निर्देश दिए गए। मुख्य सचिव राजस्थान सरकार व जिला कलक्टर, बीकानेर के निर्देशानुसार सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने हेतु पाबंद किया गया।