खाजूवाला: मूंगफली तुलाई में ठेकेदार पर भ्रष्टाचार और भेदभाव करने का लगाया आरोप

खाजूवाला: मूंगफली तुलाई में ठेकेदार पर भ्रष्टाचार और भेदभाव करने का लगाया आरोप

खाजूवाला। यहां नई मण्डी में समर्थन मूल्य पर मूंगफली की सरकारी खरीद चल रही है। इस खरीद केन्द्र पर किसानों ने शनिवार को भेदभाव पर हंगामा किया। साथ ही किसानों ने खरीद केन्द्र के ठेकेदारों पर कई आरोप भी लगाए।किसान ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि खाजूवाला में समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीद में धांधलेबाजी हो रही है। यहां ठेकेदार उन किसानों की मूंगफली तोल रहे हैं, जो रुपए देते है। वहीं ठेकेदार पर मूंगफली ज्यादा तोलने का भी आरोप लगाया। पिछले दो दिनों से ठेकेदार कह रहा है कि मूंगफली उठाई नहीं जा रही है, इसलिए तुलाई नहीं होगी। वहीं बीच-बीच में कई लोगों की मूंगफली बिना टोकन के तोली जा रही है। कई किसान पिछले दो दिनों से यहां खड़े हैं, लेकिन गेट पास भी कटा है। किसान अपनी फसल किराये के ट्रैक्टर पर लाया है। ट्रैक्टर का किराया लग रहा है और किसान भटकने को मजबूर है। शेड में पर्याप्त स्थान होने के बावजूद जगह नहीं होने का बहाना बनाया जा रहा है। वहीं अतिरिक्त रुपए नहीं देने पर सैंपल फेल कर देते हैं। ठेकेदार पर किसानों ने 300 रुपए प्रति क्विंटल अतिरिक्त रुपए लेने का भी आरोप लगाया है। किसानों ने मांग की है कि तुलाई में नबर के हिसाब से व पारदर्शिता से बिना भ्रष्टाचार फसल की तुलाई होनी चाहिए। शनिवार को किसानों ने तुलाई प्रक्रिया में भेदभाव का भी आरोप लगाया। साथ ही किसानों ने चेतावनी दी कि यदि ठेकेदारों की ओर से मनमानी की जाएगी, तो किसान आगामी दिनों प्रदर्शन भी करेंगे। इस मौके पर गंगासिंह, मोहनलाल, भिंयाराम, रिछपाल, असलम खां आदि भी मौजूद रहे।