खाजूवाला: आखिरकार प्रशासन के आश्वासन पर समाप्त हुआ 107 दिनों का धरना
खाजूवाला। भारतीय किसान संघ के बैनर तले पिछले 107 दिनों से केवाईडी नहर की आरडी 145 पर धरना दे रहे किसानों ने प्रशासन के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया। उपखण्ड अधिकारी पंकज गढ़वाल और जल संसाधन अधीक्षण अभियंता श्री फल मीणा मौके पर पहुंचे और किसानों से सीधे बातचीत की। वार्ता सफल होने के बाद आमरण अनशन कर रहे किसानों को ज्यूस पिलाकर धरना समाप्त करवाया गया। वार्ता में तय हुआ कि आगामी वरीयताक्रम के अनुसार जो तीस प्रतिशत कार्य बकाया हैं, उन्हें बंदी के दौरान पूरा किया जाएगा। इसके अलावा, केवाईडी नहर की आरडी 145 पर धरना दे रहे किसानों की समस्त मांगों को पूर्ण करने का भरोसा प्रशासन और सिंचाई विभाग ने दिया।
वार्ता में शामिल लोग
भारतीय किसान संघ के शिवदत्त सीगड़ और पंचायत समिति सदस्य रामकुमार गोदारा ने बताया कि वार्ता में रामचन्द्र डूडी, छोटूराम नाथ, मदनलाल मेघवाल, कुभाराम, भागीरथ सीगड़, सतपाल लेघा, हरीराम नायक, हंसराज सांवक, श्योप्रकाश नाथ, हड़मान ज्याणी, अनोपसिंह सहित अन्य किसान और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

