खाजूवाला में इस सोसायटी की सराहनीय पहल की हर तरफ हो रही चर्चा, पढ़ें ये खबर

खाजूवाला। उज्जवल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में राजस्थान कंप्यूटर सेंटर की ओर से एक सराहनीय पहल की गई है। सोसायटी के संस्थापक सुनील माहर ने बताया कि जिन बच्चों के माता व पिता नहीं हैं या आर्थिक रूप से असक्षम बच्चों को निशुल्क कंप्यूटर कोर्स करवाया जाएगा। ताकि वे आधुनिक तकनीकी शिक्षा से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकें। इसका उद्देश्य असहाय बच्चों को डिजिटल शिक्षा के माध्यम से भविष्य बनाना है।