खाजूवाला: ऐसा क्या हुआ की किसान अपने खेतों में काम को छोड़कर पहुंच गए यहां

खाजूवाला। क्षेत्र में डीएपी खाद की किल्लत के चलते बुधवार को भी सहकारी समिति में किसानों की भीड़ देखने को मिली। क्षेत्र में डीएपी खाद की किल्लत के चलते किसान परेशान है। डीएपी आने की सूचना जैसे ही किसानों को मिली, तो किसान अपने खेतों में कर रहे काम को छोड़कर डीएपी खाद लेने के लिए खाजूवाला सहकारी समिति पहुंचे और देखते ही देखते डीएपी खाद के लिए लम्बी लाइन लग गई। किसान डीएपी खाद के लिए तो संघर्ष कर ही रहा हैं। यूरिया खाद के लिए भी संघर्ष करता किसान नजर आया। विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल को किसान और व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मिला और रबी फसल के बिजान के लिए डीएपी खाद की पूर्ति के लिए निवेदन किया था। विधायक ने तुरंत ही उच्चाधिकारियों को अवगत करवा कर जल्द खाद उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। विधायक के निर्देश देने पर बाजार व सोसायटी में 7500 बैग उपलब्ध करवाए। किसानों को दिए 7500 बैग में 5500 नफ़ल व 2000 बैग कृभको के उपलब्ध करवाए। किसानों की बिजाई के मौके पर डीएपी खाद की मांग को देखते हुए 3000 बैग और उपलब्ध करवाए जाएंगे।