खाजूवाला: दुर्घटना से मृत्यु होने पर एडीजे कोर्ट ने पारित किया इतने लाख रुपए का अवॉर्ड
खाजूवाला। अतिरिक्त सेशन न्यायालय खाजूवाला में बुधवार को एक अहम फैसला हुआ है। इसमें दुर्घटना में मृतक व्यक्ति के परिजनों को मोटर दुर्घटना दवा प्राधिकरण के तहत 15 लाख रुपए का अवॉर्ड पारित किया गया है।एडवोकेट मनीराम जाखड़ ने बताया कि गत वर्ष 9 नवबर को खाजूवाला के चक 24 बीएलडी के पास सडक़ पर मोटरसाइकिल व पिकअप की भिड़ंत हुई। इसमें मोटरसाईकिल चालक जगविन्द्र सिंह पुत्र हरदीप सिंह निवासी 26 बीएलडी की मृत्यु हो गई थी। इस पर अतिरिक्त सेशन न्यायालय खाजूवाला में मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण एवं अतिरिक्त सेशन न्यायालय से मृतक की पत्नी, पुत्री व माता-पिता की ओर से अधिवक्ता जाखड़ ने पैरवी करके 15 लाख 35 हजार का अवॉर्ड पारित किया। अतिरिक्त सेशन न्यायाधीश विनोद कुमार गुप्ता ने निर्णय सुनाया।