खाजूवाला की बेटी की आरएएस में सफलता, दूसरे प्रयास में पाई 265वीं रैंक

बीकानेर के खाजूवाला क्षेत्र की बेटी और जयपुर के शाहपुरा तहसीलदार की पत्नी प्रियंका भांभू ने दृढ़ इच्छाशक्ति और निरंतर प्रयास से राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा 2023 में 265वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह उनकी दूसरी कोशिश थी, इससे पहले वे 599वीं रैंक लेकर आई थीं। प्रियंका ने बताया कि उनकी इस सफलता में उनके परिवार और ससुराल का बहुत बड़ा योगदान है। पति दलीप कुमार, जो वर्तमान में जयपुर जिले के शाहपुरा तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं, ने हर कदम पर उनका साथ दिया। वहीं ससुर आशाराम भांभू, जो राजकीय शिक्षक हैं और वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल , 17 केवाईडी, ब्लॉक खाजूवाला में पदस्थापित हैं, ने भी उन्हें निरंतर प्रेरित किया।