खाजूवाला: आखिर ऐसा क्या हुआ की एबीवीपी को करना पड़ा प्रदर्शन

खाजूवाला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला बीकानेर की खाजूवाला नगर इकाई द्वारा राजकीय महाविद्यालय खाजूवाला की विभिन्न समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा। नगर मंत्री सुरेश लिंबा ने बताया कि महाविद्यालय में नवीन भवन एवं संसाधन मौजूद है फिर भी महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को परीक्षा देने दूसरे स्थान पर जाना पड़ता है। महाविद्यालय में नियमित कक्षाओं का संचालन नहीं हो रहा इससे छात्रों में आक्रोश है। महाविद्यालय में शैक्षणिक स्टाफ का अभाव होते हुए भी यहां के नियमित स्टाफ राजनीतिक पहुंच का फायदा उठाकर अन्यत्र डेपुटेशन पर गए हुए हैं। जिससे छात्रों के रिजल्ट पर प्रभावित हो रहा है। इसके साथ बॉर्डर क्षेत्र होने के कारण यहां के विद्यार्थियों को एनसीसी और एनएसएस की सुविधा भी मिले। महाविद्यालय में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ बिना किसी ऑफिशियल सूचना परिसर से गैर हाजिर रहते हैं। ना तो कार्यालय आदेश और ना ही मूविंग रजिस्टर का संधारण किया जा रहा है। खिलाडी छात्रों के लिए खेल किट की व्यवस्था करवाने तथा बायोमेट्रिक हाजिरी लागू कर कार्मिकों की नियमित उपस्थिति हेतू पाबंद करने की मांग को लेकर महाविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी गई। यदि शीघ्र ही इन मांगों पर उचित वैधानिक कार्यवाई नहीं की जाती है तो विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय की तालाबंदी कर समस्त शैक्षणिक कार्यों का बहिष्कार करते हुए बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी। इस मौके पर जिला संयोजक पुनित शर्मा के नेतृत्व में कॉलेज इकाई अध्यक्ष करण सिंह, कॉलेज इकाई सचिव चंदन नाथ, मोहित जैन, अमित बिश्नोई, राहुल बिश्नोई, सुशील भादू, दीपाराम, लक्ष्य भोभरिया, नंदकिशोर आदि छात्र थे।