खाजूवाला में आखिर ऐसा क्या हुआ की अचानक लग गई लंबी लाइन
खाजूवाला। ग्राम सेवा सहकारी समिति 20 बीडी में शनिवार को 500 थैले डीएपी खाद पहुंची। किसान विनोद कुमार खिलेरी ने बताया कि किसान खाद लेने ग्राम सेवा सहकारी समिति पहुंचे, तो लम्बी लाइन लग गई। किसानों के साथ-साथ महिलाएं भी घर का काम छोड़कर डीएपी खाद लेने के लिए पहुंची, तो महिलाओं की भी लाइन लग गई। किसानों को पूरे दिन लाइन में खड़े रहने पर भी बिजाई के लिए जितनी खाद की जरूरत है, उतनी उपलब्ध नहीं हो रही हैं। जिससे किसानों में मायूसी छाईहैं। समिति व्यवस्थापक सुनील देहड़ू व कृषि पर्यवेक्षण रजनीश कड़वासरा ने बताया कि समिति में 500 थैले डीएपी खाद पहुंची। किसानों की संख्या देखते हुए प्रत्येक को 2-2 थैले डीएपी खाद उपलब्ध करवाई गई। 250 किसानों को खाद उपलब्ध हुई। किसानों को फसलों में नैनो डीएपी, एसएसपी व एनपीके का डीएपी के विकल्प के रूप में उपयोग करने की सलाह दी।

