खाजूवाला में आप को भी करना है इस रास्ते से सफर तो पहले पढ़ लें ये खबर
खाजूवाला। खाजूवाला उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के बाहर एक बड़ा खड्डा हादसों को न्योता दे रहा है। खाजूवाला नगरपालिका क्षेत्र में ऐसे खड्डे कई स्थानों पर हैं, जिनमें आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। खाजूवाला मुख्य चौराहे से दंतौर सडक़ मार्ग पर पुलिस क्वाटरों के पास व उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के ठीक सामने एक बड़ा खड्डा बना हुआ है। यहां से दिन-रात सैकड़ों दुपहिया व बड़े वाहन और कार आदि निकलते हैं। यह खड्ढा यहां कई दिनों से है, जिसे बन्द करने के लिए कई बार अधिकारियों को अवगत करवाया गया है। लेकिन अभी तक इसे दुरूस्त नहीं किया गया, इसके चलते यहां बड़ा हादसा हो सकता है। नगरपालिका व उपखण्ड अधिकारी से शीघ्र इस खड्डे को बंद करवाने की मांग की गई है।

