खाजूवाला: इस जगह परिवार बेचता है डोडा-पोस्त और हथकड़ शराब, महिला गिरफ्तार

खाजूवाला: इस जगह परिवार बेचता है डोडा-पोस्त और हथकड़ शराब, महिला गिरफ्तार
खाजूवाला। चक 11 केवाईडी में एक परिवार के सभी लोग डोडा-पोस्त और हथकड़ शराब बेचने में शामिल हैं। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर उससे 5.518 किग्रा डोडा-पोस्त बरामद किया है। महिला का पति जेल में है। ससुर, देवर-देवरानी के खिलाफ भी पूर्व में मुकदमे दर्ज हैं। खाजूवाला पुलिस थाने के एसएचओ सुरेन्द्र प्रजापत ने बताया कि चक 11केवाईडी में महिला की ओर से अवैध डोडा-पोस्त बेचने की इत्तला मिली थी। पुलिस जाब्ते के पास ठिकाने पर पहुंचे । घर की तलाशी ली तो एक जगह 2,08660 रुपए और 14 ग्राम डोडा-पोस्त बरामद हुआ। यह रुपए डोडा-पोस्त बेचकर जमा किए गए थे। इससे घर में बड़ी मात्रा में डोडा-पोस्त छिपाकर रखे जाने की आशंका हुई। तलाशी ली तो पशुओं के शेड के नीचे जमीन में छिपाकर रखा 5 किग्रा साबुत डोडा-पोस्त और 500 पिसा हुआ डोडा-पोस्त बरामद हो गया। कुल 5.518 किग्रा डोडा-पोस्त बरामद हुआ। डोडा-पोस्त बेचकर जमा की गई राशि जब्त की गई। महिला को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज किया गया है जिसकी जांच पूगल एसएचओ पवनसिंह को सौंपी गई है। आरोपी महिला का पूरा परिवार ही डोडा-पोस्त और हथकड़ शराब बेचने का काम करता है।