खाजूवाला: रामकथा व कलश यात्रा 17 से, पोस्टर का किया विमोचन
खाजूवाला। वीर तेजाजी धाम 30 केवाईडी पर श्रीरामकथा व कलश यात्रा 17 अप्रेल से शुरू होगी। इसमें लालासर साथरी स्वामी सच्चिदानंद महाराज कथा का वाचन करेंगे। राम कथा के पोस्टर का विमोचन शुक्रवार को किया गया। धाम के पुजारी रामेश्वर लाल गोदारा ने बताया कि मंदिर में राम कथा 17 से 25 अप्रेल तक सुबह 11. 15 से दोपहर 4 बजे तक चलेगी। शुक्रवार को कथा के पोस्टर का विमोचन किया गया व कार्यकर्ताओंको जिमेदारी सौंपी गई। गोदारा ने बताया कि 17 अप्रेल को गुरु जंभेश्वर मंदिर 29 केवाईडी से कलश यात्रा रवाना होकर तेजाजी धाम 30 केवाईडी पहुंचेगी। कथा के समापन पर 25 अप्रेल को मूर्ति प्रतिष्ठा होगी। इसमें तेजाजी, लीलण, पेमल माता, गऊ माता, केरड़ा (बछड़ा) हिरण एवं बासक नाग की मूर्ति स्थापना होगी। इस अवसर पर बंशीलाल बेनीवाल, मुखराम बिरड़ा, सुरेन्द्र डेलू, देवीलाल जाखड़, कर्मचंद, श्यामलाल देवरथ, धुड़ाराम बिश्नोई, कपिल तर्ड, प्रेम बेनीवाल, सुरेन्द्र मंडा, धर्मपाल लेघा, भोजाराम गोदारा, नेताजी तर्ड, पूर्णाराम गोदारा, महावीर भादू, सुशील बिश्नोई, भरत शर्मा, सुरजाराम, भंवरलाल, मघाराम गोदारा व श्रद्धालु मौजूद रहे।