खाजूवाला: सरकारी दफ्तर या सब्जी मंडी, पीडब्ल्यूडी ऑफिस में मिले सब्जी, कांटे व कट्टे!
खाजूवाला। नगर के बीचोंबीच स्थित सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय में बुधवार को एसडीएम रमेश कुमार और नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी सोहनलाल नायक ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों कार्यालयों में एक भी अधिकारी या कर्मचारी मौजूद नहीं मिला।

कार्यालय के भीतर गंदगी, धूल और सब्जी-फलों के कट्टों का अंबार मिला। निरीक्षण सुबह करीब 11:30 बजे किया गया। पीडब्ल्यूडी कार्यालय के बाहर रेहड़ी-ठेले और दोपहिया वाहन खड़े थे, जिससे मुख्य द्वार पूरी तरह अवरुद्ध मिला। अंदर मौजूद कमरों में कई कट्टों में सब्जियां व फल, इलेक्ट्रॉनिक कांटे, और दुपहिया वाहन मिले। यह भी चौंकाने वाली बात रही कि कार्यालय की चाबी एक सब्जी विक्रेता के पास पाई गई।

साफ दिखा कि कार्यालय लंबे समय से बंद है और इसे निजी उपयोग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी कार्यालय में सात कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनमें सहायक अभियंता सुभाषचंद्र स्वामी सहित सभी अनुपस्थित मिले। पीएचईडी कार्यालय में चार कर्मचारी पदस्थापित हैं, जिनमें केवल सहायक अभियंता मुकेश पुरी के बारे में बताया गया कि वह बीकानेर में बैठक में हैं, जबकि अन्य सभी कर्मचारी गायब थे। एसडीएम रमेश कुमार ने कहा कि यह गंभीर लापरवाही का मामला है।

कार्यालय में गैर-प्रशासनिक गतिविधियां स्पष्ट रूप से दर्शाती हैं कि विभागीय नियंत्रण बेहद कमजोर है। जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी किया जाएगा। इस पूरे मामलेकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।