श्रीरामलीला मंचन को लेकर पोस्टर विमोचन, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रथ रवाना
खाजूवाला, खाजूवाला में श्रीरामलीला मंचन को लेकर पोस्टर का विमोचन रविवार को मण्डी के प्रबुद्धजनो ने श्रीगणेश मंदिर में किया। इसी के साथ ही श्रीरामलीला के प्रचार के लिए रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा वैद्य ने बताया कि खाजूवाला के रामलीला मैदान में श्रीरामलीला समिति द्वारा मंचन का आयोजन 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक किया जाएगा। मंचन वृंदावन के कलाकारों द्वारा करवाया जाएगा।

जिसको लेकर सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही है। रविवार को श्रीगणेश मंदिर में श्रीरामलीला मंचन को लेकर पोस्टर का विमोचन किया गया। इसी के साथ ही प्रचार के लिए रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया है। जो कि खाजूवाला से सियासर चौगान में राजकुमार यादव व कन्हैयालाल जांगू, दंतौर दिनेश देहडू, सुभाष सारस्वत सहित दर्जनों लोगों ने रथ का भव्य स्वागत किया।

इसी के साथ ही सभी चक-आबादियों में पहुंचकर रामलीला में पधारने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस मौके पर सीसीबी चेयरमैंन भागीरथ ज्याणी, फूलदास स्वामी, श्याम सुन्दर राठी, नन्दकिशोर बजाज, श्योपाल सिंह शेखावत, पवन भादू, शिव महाराज, जगदीश राव, ओमप्रकाश मान, युवराज भादू, अमित ज्याणी, बब्लू बजाज, रितेश यादव, बलवीर, श्याम शर्मा, संतोष व्यास, अंजनी भोजक, देव शर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
