खाजूवाला: सरकारी भूमि से हटाया कब्जा, चला पीला पंजा
खाजूवाला। यहां दंतौर रोड स्थित सरकारी भूमि से नगरपालिका व प्रशासन के अधिकारियों ने कब्जों को हटाया। यह कार्रवाई राजस्व तहसीलदार कमलेश सिंह महेरिया व नगरपालिका अधिशासी अधिकारी सोहनलाल के नेतृत्व में हुई। आगामी दिनों में भी कार्रवाई की जाएगी। राजस्व तहसीलदार महेरिया ने बताया कि खाजूवाला के दंतौर रोड पर अराजीराज भूमि है। गत दिनों यहां कब्जा धारियों ने कमरा बना लिया और चार दीवारी की जा रही थी। इसे तोड़ा गया है तथा यहां लगी तारबंदी को भी हटाया गया। इस संबंध मेें शिकायतें भी मिली थी। इसको लेकर कार्रवाई की गई। यहां कुल 15 बीघा भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाई गई है। आगामी दिनों में नगरपालिका के सहयेाग से कस्बे व आस-पास के क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से किए कब्जे को चिन्हित कर तोड़ा जाएगा। कार्रवाई में पटवारी श्रीचन्द सहित कार्मिक व पुलिस जाब्ता शामिल रहा।
खाजूवाला: सरकारी भूमि से हटाया कब्जा, चला पीला पंजा
