rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला : विनोद बिस्सू सुसाईड मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

R.खबर ब्यूरो। खाजूवाला में पत्नी और उसके प्रेमी से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले विनोद कुमार बिस्सू मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी मुकेश जाट (उर्फ मुकेश रणवां) निवासी ठाकरी, तहसील रायसिंहनगर, जिला श्रीगंगानगर है। उसे खाजूवाला कोर्ट में पेश किया गया, जहां से मजिस्ट्रेट ने केंद्रीय कारागृह बीकानेर भेजने के आदेश दिए।

मामला 20 अगस्त का है, जब खाजूवाला के वार्ड नंबर 1 निवासी विनोद कुमार बिस्सू ने पत्नी और उसके प्रेमी से मानसिक रूप से परेशान होकर जहरीला स्प्रे पी लिया था। इलाज के दौरान 22 अगस्त को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी।

पढ़े:- राजस्थान में पेंशनर्स को बड़ी राहत, अब घर बैठे करें पेंशन के लिए आवेदन

बाद में 26 अगस्त को मृतक के भाई सुभाष चंद्र ने पुलिस थाना खाजूवाला में मामला दर्ज करवाया था। जांच के दौरान पुलिस को विनोद का सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए पत्नी और उसके प्रेमी को जिम्मेदार ठहराया था।

साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाते हुए आरोपी मुकेश जाट को गिरफ्तार किया और मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में बीकानेर जेल भेज दिया गया।