rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar


खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस ने रविवार को सटोरियों के खिलाफ पाँच स्थानों पर छापेमारी करते हुए 19 जनों को गिरफ्तार कर किया है तथा पुलिस द्वारा पाँच अलग-अलग मुकदमें भी दर्ज किए है।

थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार प्रजापत ने बताया कि रविवार को सट्टे की खाईवाली करने वालों के खिलाफ खाजूवाला पुलिस की अलग-अलग टीमें पुलिस उपअधीक्षक अमरजीत चावला के नेतृत्व में तीन टीमें बनाई गई। जिसपर तीनों टीमों ने खाजूवाला के मीणा मार्केट, सिनेमा हौल के पास व रावला रोड़ सहित पाँच स्थानों पर छापेमारी की। जिसपर पुलिस ने 19 जनों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में निर्मल सिंह मजबी सिख, अजय कुमार अरोड़ा, गफार खां, लेखराम नायक, भंवरलाल नायक, भुपेन्द्र जाट, नीरज अरोड़ा, प्रेम प्रकाश भील, कानाराम भील, नूर मोहम्मद, गिरधारी लाल जाट, करण नायक, दीपक कुमार अग्रवाल, विशाल ब्राह्मण, गोपाल लुहार, दलीप सिंह रायसिख, विष्णु कुमार अरोड़ा, सुरेश कुमार ओड़ व रघु मजबी सिख को मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए पाँच मुकदमें दर्ज किए है। जिसमें 18 हजार 510 रुपए भी बरामद किए है। पुलिस की इस कार्रवाई के सटोरियों में भय का माहौल है।