खाजूवाला, पुलिस के द्वारा शांति भंग के आरोप में दो अलग-अलग कार्रवाई में 6 लोगों को गिरफ्तार किया। सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। जहां से सभी को जमानत मिल गई।
थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत ने बताया की पुलिस टीम के द्वारा दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 5 पीएमएम निवासी 21 वर्षीय पंकज, 20 बी डी निवासी 21 वर्षीय महेंद्र कुमार, 16 केवाईडी निवासी शौकत अली, 4 एलएल डिंगावाली श्री गंगानगर निवासी 22 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया। वहीं दूसरी कार्रवाई में खाजूवाला के वार्ड नंबर 3 निवासी 22 वर्षीय शेरूराम सांसी, 25 वर्षीय लक्ष्मण सांसी को गिरफ्तार किया। ये दोनों कार्रवाई हेड कांस्टेबल महेंद्र मीणा के द्वारा की गई सभी आरोपियों की जमानत पर रिहा कर दिया गया।