खाजूवाला पुलिस ने सवा पांच किलो डोडा-पोस्त सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस ने गुरुवार को राजीव सर्किल पर नाकाबंदी के दौरान सवा पांच किलो डोडा-पोस्त सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वृताधिकारी विनोद कुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी बलवंत कुमार के नेतृत्व में पुलिस थाना खाजूवाला ने मय स्टाफ ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए खाजूवाला राजीव सर्किल पर नाकाबंदी कर रखी थी, तभी एक युवक के पास से सवा पांच किलो डोडा-पोस्त बरामद हुआ। जिसपर खाजूवाला पुलिस ने आरोपी गुरमीत सिंह पुत्र स्व. दरबारा सिंह जाति जाट सिख निवासी 53 जीजी श्रीगंगानगर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले का अनुसंधान दंतोर थाना थानाधिकारी जेठाराम उप निरीक्षक द्वारा जारी है।