खाजूवाला पुलिस ने 32 किग्रा अवैध डोडा पोस्त के साथ तीन जनों को किया गिरफ्तार


खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में अवैध डोडा पोस्त के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन जनों को गिरफ्तार किया हैं।


खाजूवाला थानाधिकारी चंदन प्रकाश गुप्ता ने बताया कि नरेश कुमार गोदारा उम्र 20 वर्ष निवासी चक 19 बीडी, मुकेश कुमार उम्र 35 वर्ष निवासी 13 केजेड़ी माधोडिग्गी व मनीष कुमार उम्र 22 वर्ष निवासी 3 केडी पीएस रावला को गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस ने इन तीनों के कब्जे से 32 किलो 150 ग्राम अवैध डोडा पोत बरामद किया हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जाँच छतरगढ़ थानाधिकारी हंसराज लूणा द्वारा शुरू की गई हैं। वहीं मंगलवार को खाजूवाला कोर्ट में तीनों को पेश किया। जहां से 4 दिन के पीसी रिमाण्ड पर लिया हैं। इस दौरान कार्रवाई में खाजूवाला थानाधिकारी चंदन प्रकाश गुप्ता, प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर रामगोपाल, हैड कांस्टेबल भोलूराम, कांस्टेबल अमरजीत सिंह, सुशीला, सचित्र वीर, चालक पवन कुमार उपस्थित रहे।