खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में ऑपरेशन साईबर कलीन के तहत 6 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस के अनुसार खाजूवाला क्षेत्र में ऑपरेशन साइबर क्लीन अभियान के तहत अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के वाट्सअप ग्रुपों में जुड़कर दहशत फैलाने वाले 6 लोगों को पकडा गया है। पुलिस ने सतनाम सिंह बावरी निवासी 1 केजेडी, खाजूवाला नरेंद्र कुमार बावरी निवासी 1 केजेडी खाजूवाला, सुभाष बिश्नोई निवासी 23 केवाईडी खाजूवाला, लवप्रीत मजबीसिख निवासी 1 केजेडी, बलवंतराम बावरी निवासी 1 एसएमएस सियासर चौहान हाल 4 एनजीएम दंतोर, सुनील कुमार बाजीगर निवासी 28 केवाईडी को धारा 151 में गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने आपराधिक प्रवृत्ति के व्हाट्सएप ग्रुप में से जुड़े होने पर डिलीट करवाएं और आगे से ऐसे ग्रुपो में ना जुड़ने की हिदायत भी दी।
खाजूवाला पुलिस ने पकड़े 6 युवक, ऑपरेशन साईबर क्लीन की कार्यवाही
