खाजूवाला पुलिस ने देशी व हथकड़ शराब पकड़ी

खाजूवाला, खाजूवाला में पुलिस ने देशी व हथकड़ शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम में मामलें दर्ज किए है। हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि पालाराम नायक निवासी 2 पावली से 50 पव्वे, भागीरथ कुम्हार निवासी 11 केजेड़ी से 51 पव्वे, ओमप्रकाश भाट निवासी 3 केजेड़ी से 52 पव्वे, लक्ष्मण सिंह राजपूत निवासी 14 बीडी से 50 पव्वे, सुरेंद्र सिंह राजपूत निवासी वार्ड नंबर 16 से 48 पव्वे व फारूक खान खाजूवाला से 48 पव्वे पुलिस गश्त के दौरान अवैध रूप से बेचने पर पकड़े हैं। वहीं पूगल में सुनील भाट निवासी 3 केजेडी खाजूवाला से 2 लीटर हथकड़ शराब, बलवंत सिंह आडूरी पूगल से 3.5 लीटर हथकड़ शराब, शिवराज राजपूत निवासी छत्तरगड़ से 36 पव्वे, दयाराम 4 डीएलएसएम से 38 पव्वे, मनोज 2 एडब्लयूएम पीएस छत्तरगढ़ से 38 पव्वे, कालूसिंह पुत्र आमसिंह राजपूत निवासी आनंदगढ़ दंतौर से 2 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की गई। इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमे दर्ज किए गए है।