खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस ने अवैध रूप से डोडा पोस्ट का परिवहन करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों का पीछा करते हुए 2 कार सहित 1.60 क्विंटल डोडा पोस्ट जप्त किया है। वही तीय आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।
थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत ने बताया कि खाजूवाला पुलिस ने मंगलवार अलसुबह बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश, बीकानेर पुलिस अधीक्षक योगेश यादव व वृताधिकारी अंजुम कायल के निर्देशन में पुलिस के ऑपरेशन प्रहार के तहत खाजूवाला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की है। पुलिस को सूचना मिली की दो गाड़ियों में डोडा पोस्त पंजाब ले जाया जा रहा है। जिस पर पुलिस की टीम ने नाकाबंदी भी की। यहां दो गाड़िया दिल्ली नंबर की दिखी। जिसपर दोनो गाड़ियों का पीछा किया तथा खाजूवाला के गायत्री मंदिर के पास इन दोनों गाड़ियों को पकड़ा। जिसमें 1 क्विंटल 60 किलो डोडा पोस्त पाया गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्रेम सिंह उर्फ पवन उम्र 29 वर्ष जाति रायसिख निवासी फिरोजपुर पंजाब, परमजीत सिंह उर्फ पम्मी उम्र 29 वर्ष जाति रायसिख निवासी फिरोजपुर पंजाब तथा बिट्टू जाति रायसिख उम्र 24 वर्ष निवासी फिरोजपुर पंजाब को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह डोडा पोस्त बीकमपुर से केसर नामक व्यक्ति से लिया गया था तथा रत्तेवाला जलालाबाद निवासी मक्खन सिंह रायसिख को बेचना था। पुलिस ने इस संबंध में दो गाड़ी डीएल 2सी एएल 2895 व डीएल 4सी एनडी 2775 को भी जब्त किया है। मामले की जांच छतरगढ़ एसएचओ करेंगे। यह कार्रवाई में थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत, सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल अरविंद यादव, कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार, बनवारी, मदन, भागीरथ तथा मनोज के द्वारा की गई है।