यहां से ले जाते है जिप्सम, पंजाब से लाते है अवैध डीजल

खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस ने बीती रात अवैध जिप्सम से भरे दो ट्रक पकड़े। आचार संहिता के लगने के बाद भी खाजूवाला क्षेत्र में अवैध जिप्सम का गौरख धन्धा धड्ड़ले से चल रहा है। यहां बिना परमिट व बिना रॉयल्टी के अवैध जिप्सम का परिवहन किया जा रहा है। ऐसे में बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश के विशेष अभियान के चलते पूरे जिले में कार्रवाई की जा रही है। वहीं खाजूवाला में भी बिती रात दो ट्रकों को पकड़ा गया। जिनके पास परमिट नहीं होने के कारण उन्हे पुलिस थाने में खड़ा करवाया गया है। वहीं खनिज विभाग को सूचना दी गई है।
खाजूवाला क्षेत्र में पिछले लम्बे समय से अवैध जिप्सम खनन का काम चल रहा है। यह कभी वन-विभाग की भूमि तो कहीं सरकारी अराजीराज भूमि में से अवैध रूप से खनन कर बेचा जा रहा है। वहीं अब कई स्थानों पर अंकुश भी लगा है लेकिन अवैध जिप्सम का कारोबार पूर्णतया बन्द नहीं हुआ है। वहीं खाजूवाला क्षेत्र में ये माफिया लीज की आड़ में भी जिप्सम का अवैध खनन करते हुए पाए जा सकते है। ऐसे ही दो ट्रकों को खाजूवाला पुलिस ने बीती रात पकड़ा। जिनमें जिप्सम था, जो कि पंजाब की ओर ले जाया जा रहा था। जिसे पकडक़र पुलिस थाने में खड़ा करवाया गया है वहीं खनिज विभाग को सूचना दी गई है। आगामी कार्रवाई खनिज विभाग करेगी।
इन ट्रकों में अवैध जिप्सम के साथ-साथ डीजल के खाली ड्र्रम भी पाए गए। जिसकी जानकारी लेने पर पता चला कि ये ट्रक चालक यहां से जिप्सम ले जाते है तथा पंजाब से ये डीजल के ड्रम भरकर यहां ले आते है। गौरतलब है कि राजस्थान व पंजाब में डीजल की दरों में लगभग 10 रुपए का अन्तर है। पंजाब में डीजल सस्ता मिलता है। जिससे ये यहां से खाली ड्रमों को ले जाते है और पंजाब से भरवाकर यहां लाकर डीजल का भी अवैध काम कर रहे है। ऐसे में कार्रवाई बड़ी होनी चाहिए।