खाजूवाला पुलिस ने की बाजार में पैदल गस्त

खाजूवाला, बीकानेर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार खाजूवाला पुलिस वृताधिकारी अंजूम कायल व थानाधिकारी रमेश सर्वटा द्वारा शांयकालीन पैदल गस्त की गई। जिसमें कोरोना गाईडलाईन व यातायात नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई।
थानाधिकारी रमेश सर्वटा ने बताया कि बीकानेर पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा के निर्देशानुसार व सीओ अंजूम कायल के नेतृत्व में मंगलवार को शांय कालीन गस्त निकाली गई। जिसमें मण्डी के मुख्य बाजार से पुलिस की टीम सहित गस्त लगाई गई। जिसमें कोरोना महामारी की पालना नहीं करने वाले लोगों से समझाईस की गई व यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए भी कार्यवाही की गई। इस मौके पर आम लोगों पुलिस के प्रति विश्वास व अपराधियों में भय के संदेश के साथ भी कार्य किया गया।