खाजूवाला, खाजूवाला में सरकारी भूमि पर कब्जे करने वाले लोगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि बिना किसी प्रशासन के डर से सरेआम अवैध खोखे रखकर सरकारी जमीन को हथियाने का प्रयास किया जा रहा है। खाजूवाला में पिछले कई दिनों से अवैध खोखे रखकर सिंचाई कॉलोनी की चारदीवारी के पास सरेआम कब्जे किए जा रहे हैं। जिसका धान मंडी के व्यापारियों व पेस्टिसाइड्स डीलरों ने भी एतराज जताया वही प्रशासन को कई बार अवगत भी करवाया।
लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इन अवैध कब्जों पर कार्यवाही की जगह लीपापोती में लगे हुए है। हालांकि एक बार के लिए सरपंच के मार्फत खोखे हटाने के लिए 3 दिन का वक्त दिया गया था। उस समय तक ऐसा लग रहा था कि प्रशासन गंभीर है इस तरीके से अतिक्रमण नहीं होगा। नतीजन आज स्थिति यह है कि प्रत्येक रात को यहां पर रात्रि में कब्जा हो रहा है। जिसका नतीजा यह निकला कि खोखे हटने की बजाय रातों-रात नए खोखे रखे जा रहे हैं।
सिंचाई कॉलोनी की चारदीवारी के पास इस समय आधा दर्जन खोखे अवैध रूप से चल रहे हैं। प्रशासन अगर समय रहते इस मामले को गंभीरता से लेता है तो बाजार की इन बड़ी सड़कों को अतिक्रमण होने से बचाया जा सकता है।