खाजूवाला: एस.डी. महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह

R.खबर ब्यूरो। खाजूवाला, एस.डी. महाविद्यालय खाजूवाला में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह 2025 का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय खाजूवाला के प्राचार्य डॉ फतेह सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर सुनीता चोटिया रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ फतेह सिंह चौहान संस्था सचिव दलीप कुमार डेलू, मंजू डेलू, सुनीता चोटिया, डॉ मनीष कुमार यादव द्वारा सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा हिंदी, पंजाबी राजस्थानी,हरियाणवी तमिल भाषाओं के माध्यम से अपनी नृत्य प्रस्तुतियां दी गई। प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम 2025 में सीनियर वर्ग में विजेता रही छात्राओं, स्टूडेंट ऑफ द ईयर और एन एस एस की गतिविधियों में विजेता रहे बच्चो को स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में दलीप कुमार डेलू द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि फतेह सिंह चौहान द्वारा बच्चो को उच्च आदर्श उच्च शिक्षा प्राप्त करने को लक्ष्य साधने का संदेश दिया गया। दलीप कुमार डेलू और मंजू डेलू द्वारा उत्कृष्ट सेवाओं हेतु समस्त स्टाफ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रामकुमार वर्मा, शालू खुराना, फूलचंद, बलकार सिंह, विजयपाल वर्मा, बबीता वर्मा, लक्ष्मीनारायण शर्मा, मुकेश कुमार, राजकुमार सैन, उमाराम इत्यादि मौजूद रहे। मंच संचालन शालू खुराना और मनोज कुमार वर्मा द्वारा किया गया।