देईदास के सरपंच पर जानलेवा हमले के मामले को लेकर खाजूवाला सरपंच एसोसिएशन ने जताया रोष

खाजूवाला, नोहर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत देईदास के सरपंच पर जानलेवा हमले के मामले को लेकर खाजूवाला सरपंच एसोसिएशन खलील खां पङिहार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम सरपंचों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष खलील खां पङिहार ने बताया कि नोहर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दईदास के सरपंच राजेन्द्र न्योल पर सोमवार को कुछ आरोपियों ने चुनाव की आपसी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला कर दिया। ऐसे में सोमवार को हुए ग्राम पंचायत देईदास के सरपंच पर जानलेवा हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। लेकिन सारे आरोपी पकड़े नहीं गए हैं। इसलिए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग सरपंच एसोसिएशन के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कि ओर इस घटना की सरपंचों ने निंदा जताई। इस मौके पर सरपंच मांगीलाल मेघवाल, सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश मेघवाल, रामेश्वर लाल गोदारा, किशन लाल मेघवाल, जियाराम मेघवाल, कालूराम भाटी सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।