rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

पेयजल डिग्गी में मृत बिल्ली मार रही है सड़ाध, आमजन के स्वास्थ्य के साथ विभाग कर रहा खिलवाड़

खाजूवाला, जन अभियांत्रिकी विभाग (जलदाय) आमजन को समय पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है, लेकिन खाजूवाला मण्डी में इसका उल्टा हो रहा है। अन्यथा पेयजल डिग्गियों में सफाई होती। पेयजल डिग्गी में मृत जानवर सड़ांध मार रहे हैं और मण्डीवासियों को सरेआम गन्दा पानी पिलाया जा रहा है। शनिवार को ऐसा ही एक वाक्य देखने को मिला। पेयजल की डिग्गी में एक बिल्ली जो कुछ दिनों से मृत पड़ी थी तथा विभाग के कर्मचारियों को किसी प्रकार की जानकारी नहीं थी।
केन्द्र और राज्य सरकार लाखों-करोड़ों रूपये खर्च कर आमजन को समय पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने का ढिढ़़ोरा पीट रही है। जबकि खाजूवाला जैसी कृषि प्रधान मण्डी में हालात ऐसे हैं कि कभी पेयजल डिग्गियों की सफाई नहीं होती तो कभी गन्दगी युक्त पानी आमजन को पिलाया जाता है। शनिवार को देखा कि पेयजल डिग्गी में बिल्ली मरी हुई पड़ी है। बिल्ली भी काफी दिनों से मृत थी, क्योंकि सड़ांध और बुदबू आने से ऐसा लग रहा था। मौके पर देखा गया कि लाईनमैन के सामने डिग्गी में मृत बिल्ली सड़ांध मार रही है और सरेआम पानी की सप्लाई दी जा रही है। ज्ञात रहे आमजन के स्वास्थ्य के प्रति सजग रखने वाला जन अभियांत्रिकी विभाग आमजन के स्वास्थ्य के साथ किस तरह से खिलवाड़ कर रहा है और मण्डीवासी को गन्दगी युक्त पानी पिलाकर बीमारियों का न्यौता दे रहा है। इस तरह से मण्डीवासी गन्दगी युक्त पानी पीयेंगे तो अवश्य ही बीमारियों में इजाफा होगा। इस सम्बन्ध में लोगों को पता चला तो हल्का हंगामा भी यहां हुआ।