rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला: विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया जाएगा निरीक्षण

खाजूवाला।आने वाले प्रत्येक फरियादी की सुनवाई कर समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी, ये कहना है उपखण्ड अधिकारी पंकज गढ़वाल का। उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कार्यालय के समस्त कार्मिकों से मुलाकात की तथा उचित दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार क्षेत्र के समस्त विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण कर जर्जर होने वाले भवनों की सूची सरकार को भेजी जा रही है वहीं कहीं भी भ्रष्टाचार नजर आया तो संबंधित एजेन्सी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा कि मण्डी में पानी निकासी के लिए सीवरेज का प्लान बनाने तथा पुलिस थाना चौराहा को सही करवाने, अंतिम छोर के किसानों को समय पर पूरा सिंचाई पानी मिले इसके लिए विशेष योजना बनाई जाएगी। क्षेत्र में अवैद्य जिप्सम, अवैद्य रूप से मिट्टी खुदाई तथा पेड़ों को काटने वाले माफियों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। क्षेत्र में कहीं भी पेड़ों की कटाई की सूचना हो तो उपखण्ड कार्यालय में सूचना देंवे, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा पेड़ काटने वालों तथा अवैध कास्त करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। नगरपालिका के माध्यम से अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाया जायेगा।