खाजूवाला एसडीएम व तहसीलदार ने चैक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया

खाजूवाला, कोरोना वायरस को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति जानने के लिए मंगलवार को राजस्व तहसीलदार विनोद गोदारा गांवों में पहुंचे। बीकानेर-श्रीगंगानगर जिले की बार्डर पर बने चैक पोस्ट पर भी पहुंचे। खाजूवाला के अंतिम गांव 3 केवाईडी चैक पोस्ट का निरीक्षण किया। रजिस्टर में लोगों के संबंध में जानकारी लेते हुए संबंधित कार्मिको को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने चक-ढ़ाणियों से आने जाने वाले लोगों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो भी लोग बाहर से आ रहे हैं, उनकी जांच की जाए। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों व भामाशाहो के साथ सम्बंधित कार्मिकों को बाहर से आए लोगों की स्कूल भवनों, आंगनबाडिय़ों में भोजन की व्यवस्था की जाए, ताकि यह गांव वालों से ना मिल सकें जिससे बीमारी से बचाव हो सके। इस दौरान चैक पोस्ट पर कार्मिक मौजूद रहे।