R.खबर ब्यूरो। खाजूवाला, जाट धर्मशाला के प्रांगण में मीणा समाज की बैठक रविवार को रखी गई। जिसकी अध्यक्षता कमलेश मीणा ने की। कमलेश मीणा ने कहा कि समाज में फैली हुई कुरीतियों को मिटाने पर सामूहिक प्रयास करना चाहिए। युवाओं में बढ़ती नशे की लत एवं दहेज जैसी बीमारी को समाज से मिटाया जाए ताकि समाज के युवा सही मार्ग पर चल सके।

इस दौरान सर्वसम्मति से नवगठित कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष सांवरमल मीणा वरिष्ठ अध्यापक, उपाध्यक्ष रामस्वरूप मीणा, कोषाध्यक्ष कुणाल जैफ, सचिव शिव कुमार मीणा, को जिम्मेदारी दी गई। पूगल, खाजूवाला, दंतौर से विपिन मीणा, सत्येंद्र मीणा, राहुल मीणा, दीपक मीणा, मुनेश मीणा, पंखी लाल मीणा, हंसराज मीणा, जगदीश मीणा, दिनेश मीणा, मनराज मीणा, बसराम मीणा, धनराज मीणा आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।