खाजूवाला, खाजूवाला में मंगलवार रात्रि को भगत सिंह चौक स्थित दुकान पर दुकानदार के साथ मारपीट करने व लूट की वारदात हुई है।

इस संबंध में परिवादी मुस्तफा पुत्र अमीन खाँ जाति मुसलमान उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड 2 खाजूवाला ने पुलिस में दिए परिवाद के अनुसार 24 जून रात्रि करीब 9:30 बजे के लगभग अपनी भगत सिंह चौक पर स्थित दुकान में मैं, मेरा छोटा भाई जाकिर व भतीजा अरमान बैठे थे, तभी वहां हाकम पुत्र नूरे खां जाति मुसलमान, मारूफ पुत्र बानीर खाँ जाति मुसलमान म व दीपक व बिलो सुनील एक राय होकर मेरी दुकान में घुसे। दीपक के हाथ मे छुरा था, सभी दुकान में घुसते ही मेरे व मेरे भाई तथा भतीजे के साथ साथ मारपीट करने लग गये, हाकम ने बोला अगर शौर मचामा तो तुम्हे इस छुरे से काट देंगे। तभी बिलो व मारूफ गल्ले के पास गए और गले मे रखे 32 हजार रुपये निकाल लिये व दुकान का सामान तोड़-फोड़ करना शुरू कर दिया। मेरे हाथ पर चोट मारी व जान से मारने की धमकी भी दी। गुले में रखे रुपये निकाल कर भाग गए। इस संबंध में पुलिस को परिवाद देकर मामला दर्ज करने की मांग की हैं।
