खाजूवाला, खाजूवाला पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सियासर चौगान के ग्राम विकास अधिकारी को एसीबी की टीम ने भ्रष्टाचार करते हुए पकड़ा है। जिले में सुबह दो अलग-अलग जगह ट्रेप की कार्यवाही एसीबी की टीम द्वारा की गई है।
मिली जमकारी के अनुसार खाजूवाला सियासर चौगान ग्राम पंचायत के (VDO) ग्राम विकास अधिकारी माणक चंद 3500 रुपये प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि के भुगतान के ऐवज में रिश्वत मांगी।
पूनरासर पटवारी रामवतार चौधरी 10000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़े गए है। जिसकी फिलहाल कार्यवाही चल रही है।