खाजूवाला: शिक्षक ने छात्रा को दिया प्रेम-पत्र, ग्रामीणों के विरोध के बाद शिक्षक को किया निलम्बित
R.खबर ब्यूरो। खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में शिक्षक की एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जिसके बाद परिजनों ने विद्यालय के तालाबन्दी कर दी। जिसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और वार्ता की तथा ग्रामीणों की मांग अनुसार शिक्षक सुरेश कुमार बिश्नोई को निलंबित करने पर ग्रामीण माने।
खाजूवाला के चक 2 केएलडी के राजकीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षक सुरेश कुमार बिश्नोई द्वारा छात्रा को लव लेटर देने का मामला सामने आया है। जिस पर मंगलवार को विद्यालय की छात्राओं ने लव-लेटर प्रधानाचार्य को दिखाते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी। जिस पर प्रधानाचार्य ने शिक्षक से पूछताछ की तो शिक्षक ने इस बात को स्वीकार किया। जिस पर इसके बारे में सीबीईओ कार्यालय में भी सूचना की गई। वहीं ग्रामीणों ने बुधवार को शिक्षक के विरोध स्वरूप विद्यालय के तालाबन्दी की। जिस पर शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता कर ग्रामीणों की मांग अनुसार व्याख्याता सुरेश कुमार बिश्नोई को निलंबित कर मुख्यालय डूंगरपुर किया गया है।
गौरतलब है कि घटना की जानकारी पर परिजनों के साथ ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचकर विरोध जताया। विद्यालय के गेट पर ही आक्रोशित ग्रामीणों ने तालाबंदी कर विरोध जताया। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ दंतौर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। वहीं शिक्षक के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई है। बताया जा रहा है कि शिक्षक सुरेश द्वारा यह तीसरी बार किया गया है। इससे पूर्व भी शिक्षक द्वारा छात्राओं को परेशान करने का मामला सामने आया था।