जिला स्तरीय युवा महोत्सव में खाजूवाला की टीमें रही अव्वल

खाजूवाला, जिला स्तरीय युवा महोत्सव में खाजूवाला ब्लॉक के दलों ने अव्वल स्थान प्राप्त किया है। जिसमें खाजूवाला के प्रतिभागियों ने सामूहिक लोकगीत, सामूहिक लोक नृत्य, एकल लोक गीत, एकल लोक नृत्य, थिमेस्टिक, चित्रकला, कहानी लेखन, नारा लेखन और राजस्थान की दुर्लभ कला फड़ आदि में अपनी कला का प्रदर्शन किया।
ब्लॉक प्रभारी बलदेव राज व संस्थान प्रधान राजू भाटी ने बताया कि ने बताया कि खाजूवाला ब्लॉक के राउमावि 22 केवाईडी के छात्रों ने फड़ वाचन में प्रथम स्थान और भविष्य कंप्यूटर सेंटर की छात्राओं ने सामूहिक लोक नृत्य में प्रथम स्थान और जिग्नेश शार्दुल ने एकल लोक गीत में द्वितीय स्थान प्राप्त कर खाजूवाला का नाम रोशन किया। ब्लॉक आर.पी. श्याम सुंदर ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी और बताया कि जिला स्तर पर विजेता दल संभाग स्तरीय युवा महोत्सव में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। सामूहिक लोक नृत्य में इन कलाकारों के साथ म्यूजिक में कोर सिंह, दिनेश कुमार, हमीरा गायन व चेतराम का प्रमुख योगदान रहा।