खाजूवाला: फरार इनामी आरोपी को पकड़ा, इतने साल से था फरार
खाजूवाला। पुलिस ने एनडीपीएस मामले में रैकी व एस्कॉर्ट में प्रयुक्त कार सहित दो साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। उपपुलिस अधीक्षक अमरजीत चावला ने बताया कि 11 जून 2022 को तत्कालीन प्रभारी थानाधिकारी छत्तरगढ हरपाल सिंह ने सूचना पर इन्दिरा गांधी नहर के किनारे पेडों के बीच छुपाकर खडी एक स्कॉर्पियो गाडी से प्लास्टिक के थैलों में भरा 160 किलोग्राम डोडा पोस्त व एक अवैध पिस्तौल बरामद कर आरोपी बिशनाराम निवासी जाम्भा की ढाणी फलौदी को गिरफ्तार व एक विधि से संघर्षरत किशोर को निरूद्व किया तथा एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। आरोपी बिशनाराम से पूछताछ व तकनीकी आधार पर किए अनुसंधान से अभियुक्त रमेश गोदारा पुत्र जगदीश बिश्नोई निवासी मिठङिया बज्जू को अवैध डोडा पोस्त परिवहन करने में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाडी को अपनी कार से रैकी व एस्कॉर्ट करना पाया गया। इस पर मुल्जिम को नामजद कर तलाश शुरू की गई। अभियुक्त रमेश गोदारा पूना महाराष्ट्र में जाकर रह रहा था तथा वहां गैस सप्लाई का काम करने लग गया, जो दो साल से फरार चल रहा था। उच्चाधिकारियों ने आरोपी पर तीस हजार का इनाम घोषित किया गया था। उसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है तथा न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।