खाजूवाला: फिर से धंस गई इस जगह नहर, जताया रोष


rkhabarrkhabar

खाजूवाला: फिर से धंस गई इस जगह नहर, जताया रोष

खाजूवाला। अनूपगढ़ शाखा के अन्तिम छोर पर खाजूवाला की बीडी नहर एक बार फिर से धंस गई है। किसानों का कहना है कि यह बीडी नहर तीन बार अलग-अलग स्थानों से धंसी है, जिससे इस नहर के निर्माण की गुणवत्ता का पता चल रहा है। वहीं किसानों ने उच्चाधिकारियों को इसकी शिकायत भी की है। जल उपभोक्ता संगम अध्यक्ष राकेश कुमार गोदारा ने बताया कि सिंचाई विभाग की उदासीनता के चलते नहर का निर्माण कार्य सही तरीके से नहीं होने के कारण दरार आ गई है। वहीं नहर तीसरी बार धंस गई है। नहर का घटिया निर्माण कार्य होने के कारण अन्तिम छोर पर पूरा पानी नहीं पहुंच रहा हैं। विभाग व ठेकेदार की गलती का खामियाजा अन्तिम छोर के किसानों को भुगतान पड़ रहा हैं। किसान धर्मपाल ने बताया कि शुक्रवार को बीडी नहर की आरडी 59 के पास नहर धंस गई। इसकी शिकायत भी की गई है। इससे पूर्व 54 आरडी, 55 आरडी ओर अब 59 आरडी के पास नहर धंसी है। हाल ही में नहर में सिंचाई पानी आया है। नहर निर्माण के बाद पहली बार आए पानी को ही नहर नहीं संभाल पा रही है, तो यह तो हर बार की समस्या हो जाएगी। विभाग को चाहिए कि ठेकेदार से उच्च गुणवत्ता से कार्य करवाया जाए। अन्यथा किसानों को हमेशा के लिए परेशानी हो जाएगी।