











खाजूवाला: देर रात्रि को मोबाईल की दुकान पर चोरो ने बोला धावा, लाखों रूपए के मोबाईल चोरी
R.खबर ब्यूरो। खाजूवाला, खाजूवाला से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा चोरो ने मोबाईल की दुकान पर चोरी की वारदात को अन्जाम दिया। देर रात्रि को हुई चोरी में लाखों रूपये के माबोईल हुए चोरी। जानकारी के अनुसार घटना वार्ड नं. 10 में सहू मार्केट में स्थित दुकान की है, जिसे चोरों ने निशाना बनाया। दुकानदार ने बताया कि दुकान से लाखों रूपये के दर्जनों नये सैट चोरी हुए है। चोरी की सुचना पर खाजूवाला पुलिस टीम मौके पर पहुची और जांच शुरू की। पुलिस आस-पास मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। खाजूवाला मंडी में लगातार चोरीयों का सिलसिला जारी रहने से व्यापारी वर्ग परेशान।

