rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में लगातार ही रही बारिश ने अब तांडव मचाना शुरू कर दिया है। खाजूवाला के दंतोर के चक 25 बी एल डी में एक मकान गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि दंतोर क्षेत्र में 2 घंटे से बारिश हो रही है। वही 25 बीएल्डी में मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। खाजूवाला के 25 BLD निवासी महावीर कुम्हार 40 वर्ष ग्राम पंचायत 17KHM खाजूवाला, उनकी पत्नि सावित्री 38 वर्ष व पुत्र योगेश 13 सहित तीनों की बारिस के कारण मकान गिरने से मौत हो गई है।

सूचना मिलते ही दंतोर थानाधिकारी हरपाल सिंह टीम सहित मौके पर पहुंचे है। वही खाजूवाला SDM शयोराम, तहसीलदार गिरधारी सिंह भी मोके पर पहुंचे है। पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरडा़ भी घटनास्थल पर पहुंचे।घटना पर कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने गहरा दुख जताया है।