खाजूवाला में इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, जाने क्या है पूरा मामला

खाजूवाला। समर्थन मूल्य पर मूंग व मूंगफली खरीद की मांग भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में देकर की है। अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने बताया कि खाजूवाला में मूंग व मूंगफली के टोकन बढ़ाए जाए और टोकन की जांच हो रही है, उसमें सहकारिता, तहसीलदार, कृषि विभाग, किसानों की संयुक्त टीम बनाकर किया जाए। टोकन लिमिट बढ़ाई जाए। मूंग का अधिकतम उत्पादन खाजूवाला में होता है। इसलि टोकन बढ़ाए जाए। खाजूवाला, पूगल, छतरगढ़ व दंतौर तहसीलों के किसानों ने टोकन कट गए है, तो खाजूवाला के किसान टोकन से वंचित हो गए है। इसकी जांच करवाई जाए। खाजूवाला में मूंग के तुलाई सेन्टर बढ़ाए जाएं। इस मौके पर संघ पदाधिकारी मौजूद रहे।