R.खबर ब्यूरो। खाजूवाला के चक 18 केजेडी के पास शनिवार सुबह लगभग 5 बजे नमक से भरा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें सवार चालक व परिचालक गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे खाजूवाला सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर पीबीएम के लिए रैफर किया गया है।
खाजूवाला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला के चक 18 केजेडी के पास शनिवार प्रात: लगभग 5 बजे एक ट्रैलर पलट गया। जिसमें सवार मांगीलाल पुत्र बिरबलराम बिश्नोई उम्र 30 वर्ष निवासी कानासर फलोदी व प्रकाश पुत्र मोहनलाल बिश्नोई उम्र 28 वर्ष निवासी पीलवा जोधपुर गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे पुलिस द्वारा खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति में बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल रैफर कर दिया। इस ट्रक में नमक भरा हुआ था तथा यह ट्रेलर बाप फलोदी से श्रीगंगानगर की ओर जा रहा था।