खाजूवाला: दो महिलाओं ने एक आदमी को किया ब्लैकमेल, मामला दर्ज

खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस थाने में हनी ट्रैप का मामला सामने आया है। जिसमें नहाते समय व्यक्ति की फोटो खींचने और लाखों रुपए नहीं देने पर बलात्कार के मुकदमे की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में खाजूवाला पुलिस थाने में वार्ड नंबर 17 निवासी रणजीत सिंह ने रवीना और बेअंतकौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी अपने घर में नहा रहा था, इसी दौरान दोनों आरोपियों ने उसके नहाते समय फोटो खींच लिए, जिसके बाद आरोपियों ने फोटो वायरल कर बेइज्जती करने और दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दी।
प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि दोनों आरोपियों ने उसे 4 लाख रुपये की मांग करते हुए ब्लैकमेल करने का प्रयास किया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।