











खाजूवाला, खाजूवाला के व्यापारी की गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि लुणकनसर क्षेत्र में बुधवार सुबह एक सड़क हादसे में खाजूवाला के व्यापारी की पत्नी की मौत हो गई। जबकि व्यापारी को मामूली चोटें आई है। पति-पत्नी स्कॉर्पियो गाड़ी में खाजूवाला से अमरपुरा की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में स्कॉर्पियो गाड़ी पलट गई।
पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह खाजूवाला के व्यापारी उमेश पचार अपने ताऊ चुन्नीलाल की मौत होने पर अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी चंद्रकला उर्फ कैलाश भी थी। रिश्तेदार इनका इंतजार कर रहे थे। लेकिन पता चला कि रास्ते में सड़क हादसा हो गया।
हादसा लुणकनसर के जाखडावाली गांव के पास हुआ जहां स्कॉर्पियो गाड़ी का टायर अचानक फट गया। गाड़ी संभल पाती इससे पहले पलट गई। गाड़ी कई बार पलटते हुए गाड़ी सड़क के किनारे जा गिरी। जिसमे व्यापारी की पत्नी चंद्रकला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला के पति खाजूवाला के प्रतिष्ठित व्यापारी है तथा जाट समाज की कमेटी में कोषाध्यक्ष भी है। टाइगर फोर्स एंबुलेंस में शव अस्पताल पहुंचाया गया। माना जा रहा है कि पति ने सीट बेल्ट लगाया रखा था जबकि पत्नी ने बेल्ट नहीं लगा रखा था।

 
 