अर्थमैटिक मैथ कंपटीशन में खाजूवाला के बच्चों ने जीता खिताब

खाजूवाला, अर्थमैटिकल मैथ ऑल इंडिया टैलेंट सर्च एक लिमिटेड कोलापुर द्वारा आयोजित तीसरे ओपन इंटरनेशनल अबेकस कॉन्टेस्ट सीजन 3 में सौम्या रोलन, नरेंद्र स्वामी, हर्षित कुमार, शुभम जाखड़ ने चैंपियन खिताब जीता है। इसके साथ ही अवनीत कौर ने प्रथम रनरअप और नवीन मुद्रा ने द्वितीय रनरअप का खिताब अपने नाम किया है।
अबेकस एकेडमी संचालक संतोष राजपूत व बंटी बिश्नोई ने बताया कि 4 देशों के साथ हुए कॉन्टेस्ट की अलग-अलग श्रेणी में बच्चे अव्वल रहे। उन्हें अबेकस एकेडमी द्वारा सम्मानित किया। जिसमें अभिभावक गण भी उपस्थित रहे।