खाजूवाला, बिश्नोई समाज के तीर्थ स्थल जांभोलाव धाम में आयोजित होने वाले मेले में खाजूवाला से तहसील अध्यक्ष विष्णु पूनिया के नेतृत्व में 40 सेवकदल के सदस्यों का दल गुरुवार को बिश्नोई धर्मशाला से रवाना हुआ। जो 2 दिन तक मेले में आने वाले श्रद्धालुओं व संतों की सेवा करेंगे।
तहसील अध्यक्ष विष्णु पूनिया ने बताया कि जांभोलाव में वर्ष भर में 2 मेले लगते हैं। ऐसे में जांम्भाणी संतो ने इसका महत्व अङसठ तार्थ से भी अधिक माना हैं। आने वाले श्रद्धालु तालाब में स्नान करते हैं मिट्टी निकालते हैं साधुओं को भोजन करवाते हैं। ऐसे में जांभोलाव में आयोजित होने वाले दो दिवसीय मेले में खाजूवाला तहसील से 40 सेवकों का दल गुरुवार को रवाना हुआ। जो 2 दिन तक यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं व संतों की सेवा करेंगे।
जांभोलाव धाम में आयोजित होने वाले मेले में खाजूवाला के सेवक देंगे अपनी सेवा
