खाजूवाला, राजस्थान भू राजस्व कृषि भूमि आवंटन नियम 1970 के नियम 13 के उप नियम के तहत तहसील व उपखंड क्षेत्र हेतु उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में गठित भू आवंटन सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। जिसमे खाजूवाला के खालील बलोच को सदस्य मनोनीत किया गया है।
उपशासन सचिव रामचरण शर्मा ने पत्र जारी कर उपखंड की भूमि आवंटन सलाहकार समिति में सदस्य नियुक्त किये गए है। बलोच के सदस्य मनोनीत होने पर स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल हैं। वहीं चक 8 केजेडी में खलील बलोच का सदस्य बनने पर स्वागत किया गया।