











R.खबर ब्यूरो। नई दिल्ली, पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ को खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने धमकी दी है। संगठन ने 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले उनके कॉन्सर्ट को बंद करवाने की चेतावनी दी है।
यह धमकी उस समय आई जब हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने अमिताभ बच्चन के पैर छुए थे। इसके बाद SFJ ने आरोप लगाया कि दिलजीत ने ऐसा करके 1984 सिख दंगों के पीड़ितों, विधवाओं और अनाथों का अपमान किया है।
संगठन ने कहा कि अमिताभ बच्चन पर 1984 के दंगों के दौरान हिंसा भड़काने का आरोप रहा है, जब उन्होंने कथित रूप से “खून के बदले खून” का नारा दिया था।
बता दें कि सिख फॉर जस्टिस (SFJ) पर भारत में UAPA (गैरकानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम) के तहत प्रतिबंध लगाया गया है।

