भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष बने खेमाराम जाट

खाजूवाला, भारतीय किसान संघ तहसील खाजूवाला की बैठक शुक्रवार को बिश्नोई धर्मशाला में भवानी शंकर जाजड़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में तहसील इकाई का पुर्नगठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर खेमाराम जाट, तहसील मंत्री प्यारीलाल सैन, उपाध्यक्ष रामसिंह राजपुरोहित, पर्यावरण प्रमुख कृष्णलाल देदाणी, युवा प्रमुख मदनलाल गोदारा, जैविक प्रमुख मोहनसिंह शेखावत, सुरक्षा प्रमुख शीशपाल हुड़ा को मनोनित किया गया।