खोखा संचालकों ने दुकाने आवंटन की मांग की, तो वहीं व्यापारियों ने खाजूवाला को अनूपगढ़ में शामिल नहीं करने की मांग को लेकर मंत्री से मिले

खाजूवाला, आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल शनिवार को खाजूवाला क्षेत्र के दौरे पर रहे। यहां नगरपालिका परिसर में लोगों ने समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन भी दिए। यहां खोखा रेहड़ी छप्पर यूनियन की ओर से दर्जनों लोगों ने दुकानें आवंटित करने के लिए ज्ञापन दिया। वही खाजूवाला को बीकानेर जिले में ही रखने, अनूपगढ़ में शामिल नहीं करने या फिर नया जिला खाजूवाला को ही बनाने की मांग को लेकर लोगो ने ज्ञापन दिया।


नगरपालिका परिसर में आपदा प्रबंधन मंत्री ने लोगों के अभाव अभियोग सुने। वही खोखा रेहड़ी छप्पर यूनियन के दर्जनों लोगों व महिलाओं ने मंत्री के सामने समस्या रखी कि उन्हें आज से 2 माह पूर्व अतिक्रमण अभियान के दौरान हटा दिया था, जिन्हें पट्टे सुधा दुकाने देने के लिए आप द्वारा वायदा किया गया था। लेकिन आज तक दुकानें नहीं मिल पाई है जिस पर मंत्री मेघवाल ने उन्हें रामलीला मैदान व प्राइवेट बस स्टैंड के पास नगरपालिका की जमीन में दुकानें देने का आश्वासन दिया। लेकिन यूनियन के लोगों ने कहा कि उनका व्यापार बाजार में ही चल सकता है, इसके लिए उन्हें मीना मार्केट के सामने खाली पड़ी पीडब्ल्यूडी की जमीन जो नगरपालिका की है उसमें व आरसीपी कॉलोनी के अंदर 100 फुट सड़क छोड़ कर दुकानों की जाए। जिससे उनका व्यापार चल सकेगा। जिसको लेकर नगरपालिका अधिशासी अधिकारी के साथ मंत्री ने वार्ता भी की तथा लोगों को आश्वस्त दिया कि 15-20 दिनों में समस्या का समाधान हो जाएगा।
वही नई धान मंडी के व्यापारियों के साथ दर्जनों लोगों ने खाजूवाला को अनूपगढ़ जिले में शामिल नहीं करने की मांग रखी। व्यापारियों ने कहा कि खाजूवाला को या तो नया जिला बनाया जाए या फिर बीकानेर जिले में ही रखा जाए। अनूपगढ़ जिले में शामिल होने से खाजूवाला को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। वही खाजूवाला एक बार के लिए 20 वर्ष पीछे हो जाएगा। जिस पर मंत्री ने कहा कि इस संबंध में सरकार को मेरे द्वारा पत्र भेज दिया गया है। वही अनूपगढ़ नया जिला बन गया है। आगामी दिनों में मुख्यमंत्री से वार्ता कर समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर दर्जनों लोग उपस्थित रहे।